ख़रगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की एक अच्छी पहल

 श्री कर्मवीर शर्मा (कलेक्टर, खरगोन)
वे माटी शिल्पियों को उनके माटी उत्पादों (दीपक, खिलौने, सजावटी समान) को बढ़ावा दें।  स्थानीय निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान उपलब्ध करायें।  विक्रय की व्यवस्था कराएँ। इन शिल्पियों से किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जाए, ताकि मिट्टी के दियों के उपयोग को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय, ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् कुम्हार समुदाय के परम्परागत शिल्पियों द्वारा मिट्टी के दीपक एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं तथा इन्हे प्रमुखतः विभिन्न त्यौहारों के अवसरों पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है, यह इनके जीवन यापन का मुख्य आधार है। दीपावली के अवसर पर एवं अन्य पारम्परिक त्योहारों पर माटीकला क्षेत्र से जुड़े शिल्पियों कारीगरों को नगरीय, निकाय, ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा स्थानीय निकायों द्वारा इनसे कर भी ना वसूले जाएँ।

Comments