SGSS: मतदाता सूची और केंद्रों का प्रकाशन,नए सदस्यों के कुछ नाम लिस्ट से गायब...

गुरु सिंह सभा के चुनाव......
मतदान सूची और केंद्रों का प्रकाशन शुरू, समाज के नए सदस्यों के कुछ नाम लिस्ट से गायब...

इंदौर| श्री गुरु सिंह सभा के चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है जिसको लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह बक्शी द्वारा गुरुद्वारा इमली साहिब में मतदान सूची एवं मतदान केंद्रों की लिस्ट का प्रकाशन जारी किया है। इस लिस्ट में कुल 11688 मतदाताओं के सिख समाज सदस्यों का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 30 हजार मतदाताओं हेतु फार्म प्रिंट हुए थे जिसमें से 11688 मतदान के लिए फार्म पर सहमति बनी है। जो अब जांच का विषय बन गया है बाकी के नाम लिस्ट से गायब होना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। चुनाव को लेकर मतदान सूची जारी हुई है जिसमे आधार नंबर की पूरी डिजिट का प्रकाशन कर दिया गया है जिसको लेकर समाज के सदस्य द्वारा सोसल मीडिया पर आपत्ति दर्ज कर मेसेज वायरल किया है।

सभा चुनाव के चार मतदान केंद्र...

भा चुनाव को लेकर चार मतदान केंद्रों की सूची जारी हुई जिसका प्रकाशन श्री गुरुद्वारा ईमली साहिब में नोटिस बोर्ड पर चस्पा हुआ है मतदान केंद्रों में श्री गुरुद्वारा साहिब निरंजनपुर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, एम.बी. खालसा कॉलेज और गुरु अमरदासजी हॉल में मतदान केंद्र होंगे।

इधर मतदाता सूची में आधार नम्बर जारी...

भा चुनाव को लेकर मतदान सूची जारी हुई है जिसमे आधार नंबर की पूरी डिजिट का प्रकाशन कर दिया गया है जिसपर किसी भी पैनल सदस्यों ने सवाल नही खड़ा किया। आप को बता दे कि इस प्रकार मतदाताओं के आधार नंबर जारी करना साइबर क्राइम से देखा जा रहा है जिसको लेकर समाज के एक सदस्य कमलजीत सिंह द्वारा सोसल मीडिया पर आपत्ति दर्ज की है उन्होंने सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर इस मैसेज को वायरल कर समाज के लोगो को इस जानकारी से अवगत कराया है। उनका कहना है कि आधार नम्बर की पूर्ण जानकारी देना का क्या उद्देश्य है अगर आधार नम्बर का यदि कोई दुरुपयोग करता है तो उसका जवाबदार कौन है.? फिलहाल इस पर विचार होना चाहिए।

आपत्ति आने पर जांच करेंगे - बक्शी

मुख्य चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह बख्शी ने कहा कि मतदान सूची में आधार नंबर पूरे डिजिट का प्रकाशन करने पर कोई आपत्ति लिखित में नहीं आई है उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जानकारी जरूर मिली है। लिखित में आने के बाद जांच कर सूचना दी जाएगी। - हरप्रीत सिंह बक्शी (मुख्य चुनाव अधिकारी, श्री गुरूसिंघ सभा, इंदौर)

Comments